जेएनयू प्रोफेसर के ट्वीट से मचा बवाल, पीडीपी ने की ये मांग

जेएनयू प्रोफेसर के ट्वीट💻 से मचा बवाल, पीडीपी ने की ये मांग👊


जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की प्रोफेसर अमिता सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।


दरअसल, अमिता सिंह ने ट्विटर पर आरोप लगाया था कि 'आरडीएक्स-भरे वाहन' की जांच नहीं हो पाई, क्योंकि महबूबा मुफ्ती ने मुख्यमंत्री रहते हुए '3 चेक बैरियर' हटा दिए थे, जिसके परिणामस्वरूप पुलवामा आतंकी हमला हुआ। उन्होंने ये भी कहा कि अगर उन्हें पछतावा है तो पीडीपी प्रमुख को सावर्जनिक रूप से सजा देने के लिए अपने 40 लोगों को सौंप देना चाहिए।


पीडीपी ने ट्वीट किया, 'यह जेएनयू में प्रोफेसर है जो महबूबा मुफ्ती के खिलाफ मनगढ़ंत कहानियां और हास्यास्पद आरोप लगा रही है, वह यहीं नहीं रुकती, कश्मीरियों की सार्वजनिक फांसी के लिए भी कह रही हैं। हम मजबूत विरोध दर्ज कराते हैं और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे। दिल्ली पुलिस कृपया ध्यान दे।