जेएनयू की शेहला राशिद पर एफआईआर दर्ज, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप*
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की चर्चित पूर्व छात्रसंघ नेता शेहला राशिद के खिलाफ दून के प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। शेहला पर आरोप है कि उन्होंने ट्वीट कर दून में कश्मीरी छात्राओं को कमरे में बंद करने की बात कही थी। उनके इस ट्वीट से राष्ट्रीय अखंडता पर गहरा प्रभाव पड़ा है और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के भी शेहला पर आरोप हैं।
बता दें कि देहरादून स्थित प्रेमनगर के स्थानीय निवासी देवराज की शिकायत पर शेहला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वही मामले में देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने का बात कही है।
शेहला पर आरोप है कि उन्होंने ट्वीट कर दून में कश्मीरी छात्राओं को कमरे में बंद करने की बात कही थी। आरोप है कि उनके इस ट्वीट से राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ा जबकि कश्मीरी छात्राओं ने ऐसी किसी भी बात से इंकार किया था।