जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक 24 फरवरी को, रियल एस्टेट और लॉटरी मुख्य एजेंडा

नई दिल्ली: जीएसटी काउंसिल की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संक्षिप्त बैठक हुई। इस बैठक में वित्ति मंत्री ने फैसला किया कि काउंसिल की अगली बैठक रविवार को होगी, जिसमें रियल एस्टेट और लॉटरी के मसले पर चर्चा की जाएगी। 


इस दौरान, परिषद ने 3बी रिटर्न्‍स दाखिल करने की अंतिम तिथि को दो दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। जीएसटीआर-3बी एक मासिक संक्षिप्त विवरण रिटर्न है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार की बैठक के बाद कहा, 'जीएसटी परिषद रविवार को रियल एस्टेट मुद्दे पर चर्चा करेगी और परिषद ने 3बी रिटर्न्‍स दाखिल करने की अंतिम तिथि को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया है।


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार की संक्षिप्त बैठक में हाउसिंग और लॉटरी दोनों मुद्दों पर गतिरोध रहा। लॉटरी पर गतिरोध अभी इस स्तर तक है कि इस पर चर्चा भी नहीं हो सकी। रियल एस्टेट सेक्टर पिछले कुछ सालों से मंदी के कारण सरकार जीएसटी में राहत की उम्मीद कर रही है। 


गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की अगुवाई वाली मंत्रियों के समूह (जीओएम) किफायती श्रेणी के घरों पर 3 फीसदी कर लगाने की सिफारिश की है, जो पहले 8 फीसदी थी। समिति की रिपोर्ट पर रविवार की बैठक में फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा अंडर कंस्ट्रक्शन घरों पर 5 फीसदी जीएसटी की सिफारिश मंत्रियों के समूह ने की है।