जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सबसे बड़ा आत्मघाती आतंकी हमला, CRPF के 30 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सबसे बड़ा आत्मघाती आतंकी हमला, CRPF के 30 जवान शहीद


जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आत्मघाती हमले के दौरान सीआरपीएफ जवानों की बस के विस्फोट की चपेट में आ जाने से कम से कम 30 जवान शहीद हो गये। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली है।



श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलवामा जिले में गुरुवार शाम बहुत बड़ा आत्मघाती आतंकी हमला हुआ। इस हमले में खबर लिखे जाने तक 20 जवान शहीद हो गए थे जबकि कई जवान घायल बताए जा रहे हैं। श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर स्थित अवंतीपोरा इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक काफिले को निशाना बनाकर यह हमला किया।सीआरपीएफ के जिस काफिले पर हमला किया गया, उसमें 70 वाहन शामिल थे। हमले के बाद ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो मन को विचलित करने वाली हैं। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश -ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली है। यह 2004 के बाद से सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है।


आतंकी कार्रवाई का दिया जाएगा कड़ा जवाब- अरुण जेटली
अरुण जेटली बोले- पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुआ हमला आतंकवादियों की कायरता है। इसकी निंदा करता हूं। देश के शहीदों को नमन करता है और हम शहीदों परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। आतंकवादियों को उनके जघन्य कृत्य के लिए कड़ा जवाब दिया जाएगा।


Arun Jaitley:Attack on CRPF in #Pulwama, J&K is cowardice & condemnable act of terrorists. Nation salutes martyrs&we stand united with families of martyrs. We pray for speedy recovery of the injured. Terrorists will be given unforgettable lesson for their heinous act.


06:22 pmगृह मंत्री राजनाथ सिंह कल श्रीनगर का दौरा करेंगे। गृहमंत्री ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से बात की।



Home Minister Rajnath Singh to visit Srinagar tomorrow. He has also spoken to J&K Governor Satyapal Malik over


 


06:16 pmजनरल वीके सिंह बोले- एक सिपाही और नागरिक होने के नाते मेरा खून खौल रहा है।
पूर्व थलसेना अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया, 'इस कायर आतंकी हमले पर मेरा खून खौल रहा है। पुलवामा में 18 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं। मैं जवानों की बहादुरता को सलामी करता हूं और जवानों के खून की हर बूंद का बदला लिया जाएगा।'



Vijay Kumar Singh

@Gen_VKSingh
As a soldier and a citizen of India, my blood boils at the spineless and cowardly attacks. 18 brave hearts from the @crpfindia laid down their lives in #Pulwama. I salute their selfless sacrifice & promise that every drop of our soldier’s blood will be avenged. #JaiHind
5:39 PM 
Twitteहमले की निंदा करने के लिए मेरे पास ज्यादा शब्द नहीं हैं- महबूबा मुफ्ती
पुलवामा अटैक पर महबूबा मुफ्ती ने कहा, ' इस हमले की निंदा करने के लिए मेरे पास ज्यादा शब्द नहीं हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और सीमा पर मुठभेड़ से कुछ नहीं हो रहा। एनडीए सरकार और सभी राजनीतिक पार्टियों को इस खूनखराबे को खत्म करने के के लिए एक समाधान को लेकर साथ आना होगा।


Mehbooba Mufti on Pulwama attack: I don't have enough words to condemn this attack. Border skirmishes and surgical strikes are leading to nothing. NDA Govt and all political parties must come together and reach a solution to end this bloodshed


05:56 pmजम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए वीर सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इस कायराना हमले का जवाब जरूर दिया जाएगा।


ShivrajSingh Chouhan

@ChouhanShivraj
जम्मू-कश्मीर के #Pulwama में आतंकी हमले में शहीद हुए वीर @crpfindia जवानों को श्रद्धांजलि और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इस कायराना हमले का जवाब जरूर दिया जाएगा।



05:53 pmघायलों के साथ मेरी संवेदना, कड़े शब्दों में करता हूं निंदा- उमर अब्दुल्ला
घाटी से दुखभरी खबर आ रही है। आईडी ब्लास्ट में कई सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं। मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। शहीद परिवारों के प्रति मेरी संवेदना।



Omar Abdullah

@OmarAbdullah
Terrible news coming from the valley. A number of CRPF soldiers are reported to have been killed & injured in an IED blast. I condemn this attack in the strongest possible terms. My prayers for the injured & condolences to the families of the bereaved. #Kashmir


05:52 pmजम्मू कश्मीर के राज्यपाल बोले- आतंक के लिए जिम्मेदार लोग जम्मू-कश्मीर में अपनी मौजूदगी दिखाना चाहते हैं
आतंक के लिए जिम्मेदार लोग जम्मू-कश्मीर में अपनी मौजूदगी दिखाना चाहते हैं और वे हताश हैं वे सिर्फ अपनी मौजूदगी साबित करना चाहते है
J&K Raj Bhawan PRO:Governor has urged all the Security Forces Commanders to enhance surveillance on every front and directed the District and Divisional Civil and Police Administration to immediately review the security management of all important installations and establishments


: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीआरपीएफ के महानिदेशक से की बात
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीआरपीएफ के महानिदेशक आर आर भटनागर से बात कर पुलवामा आतंकी हमले की जानकारी ली है।



Home Minister Rajnath Singh speaks to DG CRPF RR Bhatnagar over Pulwama attack in which 12 CRPF personnel lost their lives (file pics)



05:35 pmकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने की आतंकी हमले की निंदा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। हमारे जवान शहीद हुए हैं। शहीद परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'


I’m deeply disturbed by the cowardly attack on a #CRPF convoy in J&K in which 10 of our brave men have been martyred and many others wounded. My condolences to the families of our martyrs. I pray for the speedy recovery of the injured.


— Rahul Gandhi 
05:24 pmजैश के कमांडर आदिल ने दिया इस कृत्य को अंजाम
इस आतंकी घटना को अंजाम देने वाला पुलवामा के गुंडई बाग का रहने वाला है जिसका नाम आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो बताया जा रहा है। आदिल अहमद का एक फोटो सामने आया है जिसमें वह अपने को जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर बता रहा है