जानिए क्या है जेनेवा संधि में

Please share this to maximum people. It's tricks of pakistan to make emotional attachment with that Soldier and we indian make pressure on Modi Ji....


इस संधि की मुख्य बातें:


सन 1949 से लागू हुई संधि का मकसद ऐसे सैनिकों की रक्षा करना है जिसे दुश्‍मन देश की सेना ने पकड़ लिया हो।


इस संधि के मुताबिक पकड़े गए सैनिक के साथ मानवीय बर्ताव किया जाएगा।


जैसे ही किसी देश के सैनिक, चाहे वह स्‍त्री हो या पुरुष, उसे पकड़ा जाता है, संधि उसी समय लागू हो जाती है।


इस संधि के तहत किसी भी युद्धबंदी को प्रताड़ित करना गैर-कानूनी है।


सैनिक के पकड़ते समय उसकी जाति, उसका रंग, धर्म, जन्‍म या पैसा और इस तरह की बातों के बारे में नहीं पूछा जाएगा।


संधि में साफ कहा गया है कि अगर जरूरत पड़ी तो कैदी सिर्फ अपना नाम, जन्‍मतिथि, रैंक और सर्विस नंबर को ही बताएगा।