ICJ में पाकिस्तान का भारत पर गंभीर आरोप- 2014 में भारत ने कराया पेशावर हमला

ICJ में पाकिस्तान का भारत पर गंभीर आरोप- 2014 में भारत ने कराया पेशावर हमला


कुलभूषण जाधव मामले में ICJ में भारत ने 18 फरवरी को अपना पक्ष रखा, अब आज पाकिस्तान अपना पक्ष रख रहा है। इसके बाद भारत 20 फरवरी को जवाब देगा जबकि पाकिस्तान 21 फरवरी को अपनी अंतिम दलीलें देगा।
अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (ICJ) में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को एक पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा मौत की सजा दिए जाने के मामले में चार दिवसीय सार्वजनिक सुनवाई सोमवार को शुरू हुई। पहले दिन भारत की तरफ से हरीश साल्वे ने पक्ष रखा। वकील हरीश साल्वे ने यहां पाकिस्तान की पोल खोली। उन्होंने कहा कि सभी दस्तावेज चीख-चीख कर ये कह रहे हैं कि पाकिस्तान की तरफ से किस तरह से इस मामले में एकतरफा कार्रवाई की गई। भारतीय पक्ष को सुनने के बाद अदालत की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। अब आज पाकिस्तान अपना पक्ष रख रहा है। पाकिस्तान ने भारत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने भारत पर पाकिस्तान में आतंकी हमले कराने और अशांति फैलाने का आरोप लगाया। पाकिस्तान ने कहा कि 2014 में हमने आर्मी पब्लिक स्कूल में 140 बच्चों को खो दिया था, जिसे अफगानिस्तान के माध्यम से भारत द्वारा प्रायोजित किया गया था।