गली बॉय ने जीता दिल, एक्टिंग से डायरेक्शन तक जबरदस्त है फिल्म का हर सीन

14 फरवरी यानि वेलेंटाइन डे पर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय रिलीज हुई। यह इमोशन, कनेक्शन और रिलेशन की कहानी है, जिसे जोया अख्तर ने बहुत संजीदगी से पेश किया


मुंबई ,उमा सिंह -रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय वेलेंटाइन डे के दिन रिलीज हुई है। फिल्म आम रोमांटिक मसाला मूवीज से हटकर है। जिसे हर एक एक्टर ने अपनी एक्टिंग से और भी मजबूत बना दिया है। डायरेक्टर के तौर पर जोया अख्तर का काम काबिल-ए-तारीफ है। जोया अब तक जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिल धड़कने दो जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुकी हैं, ऐसे में इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी उम्मीदें थी और यह फिल्म देखकर आपको बिल्कुल निराशा नहीं होगी, क्योंकि यह पूरी तरह से आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।


गली बॉय रिलेशन, कनेक्शन और इमोशन की कहानी है, जिसे जोया अख्तर ही इतना बखूबी पर्दे पर दिखा सकती है। इस फिल्म को जोया की बेहतरीन फिल्मों में से एक कहना गलत नहीं होगा। इस फिल्म में ऐसे कई सीन है, जिन्हें आप देखने के साथ-साथ महसूस कर पाएंगे। जैसे जब रणवीर के कैरेक्टर मुराद के पिता की दोबारा शादी होती है, तो उस सीन में बिना कुछ कहे ही इतने इमोशन्स है जो आपको बांधे रखेंगे। रणवीर और आलिया पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आए हैं, लेकिन उनकी केमेस्ट्री जबरदस्त है।


 जोया के डायरेक्शन को रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, डेब्यू एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी एक्टिंग से पूरी तरह निभाया है। रणवीर ने एक बार फिर इस फिल्म से साबित कर दिया कि उन्हें कोई भी कैरेक्टर दिया जाए, वो उसे इस तरह निभाएंगे कि आप किसी और एक्टर को उस कैरेक्टर में सोच ही नहीं पाएंगे। रणवीर की रैपिंग देखकर आप भी चौंक जाएंगे। वहीं, आलिया के किसी भी सीन में आने पर वह पूरी तरह से पर्दे पर छा जाती है। उनका कैरेक्टर महिला सशक्तिकरण का मजबूत उदाहरण है, जिसकी झलक इसके ट्रेलर में भी देखने को मिली। यह आलिया की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक है। डेब्यू एक्टर सिद्धांत को देखकर आप ये सोच ही नहीं पाएंगे कि इन्होंने डेब्यू किया है। उनकी एक्टिंग इतनी नैचुरल है कि उन्हें देखकर आपको लगेगा कि यह रीयल में रैपर ही हैं। विजय राज, शीबा चड्डा, कल्कि कोचलीन, विजय वर्मा ने अपना किरदार बखूबी निभाया है।


Also Read: शादी के बाद फर्स्‍ट वेलेंटाइन डे पर ये है रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का प्लान, मूवी डेट से शुरू होगा द‍िन


 


हालांकि फिल्म में कुछ छोटी कमियां नजर आई। इसकी स्टोरी काफी प्रीडिक्टेबल थी। फिल्म की एडिटिंग पर भी थोड़ा काम किया जा सकता था। लेकिन इस जबरदस्त फिल्म के आगे इन कमियों को आसानी से नजरअंदाज किया जा सकता है। अगर देखा जाए तो गली बॉय एक कम्प्लीट पैकेज है, जिसे देखना एक बार तो बनता है। हाल के सालों में आई फिल्मों में यह अपनी तरह की अलग और दिलचस्प फिल्म है।