एटा।निधौली कलां पुलिस ने अवैध शराब बेचते दो व्यक्ति दबोचे, एक फरार*

निधौली कलां पुलिस ने अवैध शराब बेचते दो व्यक्ति दबोचे, एक फरार
प्रदेश में दर्जनों लोगों के अवैध शराब पीने से मरने के बाद *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा आशीष तिवारी के निर्देश में*
निधौली कला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई स्थानों पर पुलिस ने छापा मारकर जहां दो लोग गिरफ्तार किए वही एक फरार।


प्राप्त विवरण के अनुसार पुलिस उपनिरीक्षक गेंदालाल अपने हमराह पुलिसकर्मियों के साथ किला मार्ग पर गश्त कर रहे थे, कि तभी उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति जो सिर पर एक बोरी लेकर जा रहा था ।
उसे रोकने पर जब तलाशी ली तो उसके पास गैर प्रांतीय शराब के 96 क्वार्टर बरामद हुए।
*पुलिस ने दोषी क्षेत्रपाल पुत्र रवेन्द्र निवासी खंगारपुर निधौलीकला को धारा 60Aव63 के तहत कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा।*


वहीं दूसरी ओर पुलिस उप निरीक्षक भोलासिंह रात्रि गश्त के दौरान तकरीबन सुबह 5:00 बजे किशनपुर गांव में गश्त कर कर वापस लौट रहे थे। तभी अचानक गांव से कुछ मीटर की दूरी पर दो व्यक्ति आते नज़र पड़े तो पुलिस ने गाड़ी रोककर उनसे पूछताछ करने का प्रयास किया। तभी गाड़ी के रोकने से पहले एक व्यक्ति पिलास्टिक का पीपा छोड़कर भाग गया। तभी पुलिस ने दूसरा व्यक्ति को भागकर दबोच लिया और उसकी तलाशी ली गई तो दोनों पीपों में कच्ची शराब करीब 50 लीटर बरामद हुई।
*पकडा व्यक्ति रवेन्द्र पुत्र वीरपाल व फरार मुंनेश पुत्र वीरपाल*
पर धारा 60(¡)घ एवं63 में कार्यवाही कर जेल भेजा।