एसडीएम व एसीएमओ ने क्षेत्र में झोलाछाप व अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी की
एसडीएम व एसीएमओ ने क्षेत्र में झोलाछाप व अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी की

 

अलीगढ़- एसडीएम व एसीएमओ ने क्षेत्र में शनिवार को झोलाछाप व अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी की।इससे झोलाछाप में हड़कंप मच गया।एसीएमओ डॉ पीके शर्मा ने बताया कि उन्हें कई दिन से खैर में झोलाछापों द्वारा क्लीनिक व जर्राही केंद्र खोल कर मरीजों का इलाज किए जाने की शिकायतें मिल रही थी।तीन दिन पूर्व खैर में एक हॉस्पिटल में गर्भवती महिला की मौत पर हंगामा भी हुआ था।इसकी शिकायत भी की गई है शनिवार को वह एसडीएम अरविंद कुमार सिंह, चिकित्साधीक्षक डॉ राहुल शर्मा के साथ खैर के एमएल अल्ट्रासाउंड केंद्र व संजीवन नर्सिंग होम पर छापा मारा। संजीवनी हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड करने वाला डॉक्टर ही मौजूद नहीं था।संबंधित रिकॉर्ड भी नहीं दिखाए गए।कुछ और अनियमितता भी पाई गई हैं। सोमना रोड पर चल रहे आमिर क्लीनिक व अलीगढ़ रोड पर यामीन जर्राह के यहां भी छापा मारा गया।दोनों ही अवैध तरीके से संचालन करते पाए गए,उन्हें तत्काल बंद करने के निर्देश दिए हैं।दोनों यदि बंद नहीं किए तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वहीं,अल्ट्रासाउंड केंद्रों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।