दिनदहाड़े बीच सड़क पर कारोबारी के परिवार को लूटा, दोबारा आकर दी जान से मारने की धमकी

दिल्लीः दिनदहाड़े बीच सड़क पर कारोबारी के परिवार को लूटा, दोबारा आकर दी जान से मारने की धमकी



दिल्ली के मयूर विहार इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की। आरोपियाें ने कारोबारी के परिवार से नकदी, जेवरात और मोबाइल लूट लिए।


वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। अभी पीड़ित पुलिस को कॉल करने की तैयारी कर रहा था कि बदमाश दोबारा वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना देने पर गोली मारने की धमकी दी। बाद में पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।


पीड़ित एनके टंडन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक, एनके टंडन परिवार के साथ गली नंबर-2, शिव मंदिर, मौजपुर में रहते हैं। उनका हार्डवेयर का कारोबार है।...