भारत पर हमला हुआ तो भड़क उठे पुतिन…बोले-पाकिस्तान को अब कोई बचा नहीं पाएगा

भारत पर हमला हुआ तो भड़क उठे पुतिन…बोले-पाकिस्तान को अब कोई बचा नहीं पाएगा


दिल्लीः पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम शोक संदेश भेजा है। पुतिन के संदेश में लिखा गया है, ‘जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के प्रति हम सांत्वना और गुस्सा व्यक्त करते हैं।



इस क्रूर अपराध की कड़ी निंदा की जाती है। इस हमले को अंजाम देनेवाले अपराधियों और प्रायोजकों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा कि हमले में शामिल लोगों को और उनका साथ देनेवाले लोगों को कोई अब नहीं बचा पाएगा। इससे पहले रूसी संघ दूतावास ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा था कि हम आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करते हैं। हम मृतक के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
पत्र में आगे लिखा है कि हम बार-बार इस बात को दोहराते रहे हैं कि हम भविष्य में भारत के साथ और मजबूत संबंध चाहते हैं। आगे कहा गया, ‘दुख की घड़ी में हम भारत के दोस्ताना लोगों के साथ हैं। आशा है जख्मी लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे।