बेमिसाल: 87 साल की उम्र में फिर शुरू की पढ़ाई, इग्नू में लिया दाखिला

लखनऊ- बेमिसाल: 87 साल की उम्र में फिर शुरू की पढ़ाई, इग्नू में लिया दाखिला
पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती। इस कहावत को 87 वर्ष की लक्ष्मी श्रीवास्तव ने सच साबित कर दिया है।
इस उम्र में उन्होंने इग्नू के न्यूट्रीशन एंड डायटिक्स पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर मिसाल पेश की है।
राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त लक्ष्मी इस समय महानगर के आस्था ओल्ड एज हॉस्पिटल में रहती हैं।
लक्ष्मी श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने इलाहाबाद विवि में वर्ष 1954 में भूगोल से एमए की उपाधि ली थी।
इसके बाद राजकीय इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल पद पर नौकरी करने लगीं। पढ़ने की ललक ने उन्हें संस्कृत की पढ़ाई को प्रेरित किया।
उन्होंने इसकी अनुमति लेकर कानपुर विवि से प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में एमए की परीक्षा पास की। लक्ष्मी के अनुसार वह लोगों को बताना चाहती हैं कि किसी भी काम के लिए कभी देर नहीं हुई होती है।
जब आपको लगे, शुरुआत कर सकते हैं।