बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े बालक का किया अपहरण, क्षेत्र में दहशत
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर में रविवार की दोपहर गैस एजेंसी के पास दुकान के बाहर खेल रहे सात वर्षीय बालक का बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया है।
घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है।
बताते हैं कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के धौरइल गांव के राहुल मिश्रा की सिद्दीकपुर में थर्माकोल प्लेट बनाने की मशीन बेचने की फर्म है। राहुल के मुताबिक दोपहर वह फर्म के कर्मचारियों के साथ दुकान में काम कर रहे थे। उनका सात वर्षीय बेटा प्रांजल मिश्रा बाहर खेल रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और प्रांजल को लेकर शहर की तरफ भाग गए। घटना थोड़ी दूर स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो जाने से पुलिस का भी हाथ पांव फुल गए हैं। परिजन बच्चे के सलामती को लेकर काफी चिंतित हो गए हैं। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिये पुलिस अपहर्ताओं की तलाश में जुट गई है।