बार्डर पर चुन-चुन कर करती है दुश्मनों का सफाया मेजर प्रेरणा सिंह, ससुराल में निभाती हैं मां-बहू-पत्नी का फर्ज
बार्डर पर चुन-चुन कर करती है दुश्मनों का सफाया, ससुराल में निभाती हैं मां-बहू-पत्नी का फर्ज

आर्मी की ये मेजर बॉर्डर पर करती हैं दुश्मनों का सफाया


 

   भारत देश दो बातों के लिए जाना जाता है ‘जवान’ और ‘किसान’. जहां एक ओर किसान पसीना बहाकर देश को अनाज देता है तो वहीं जवान बॉर्डर पर खून बहाकर दुश्मनों से देश की रक्षा करते हैं. अक्सर लोग कहते हैं कि वीर जवान लड़के ही होते हैं जो देश की रक्षा करते हैं लेकिन आज हम आपको ऐसी महिला के बारे में बताएंगे जो आर्मी की ये मेजर बॉर्डर पर करती हैं दुश्मनों का सफाया, लेकिन घर में एक आदर्श बहू बनकर रहती हैं.

 

आज के समय में महिला और पुरुष कदम से कदम मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. इसी में हम एक ऐसी महिला का नाम बताने जा रहे हैं जो भारतीय आर्मी की मेजर हैं और वो अपनी पर्सनल लाइफ के साथ प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखती हैं. उस आर्मी का नाम मेजर प्रेरणा सिंह जो राजस्थान की रहने वाली हैं. प्रेरणा अपने गांव की पहली ऐसी महिला हैं जिन्होंने इंडियन आर्मी ज्वाइन की और अब एक मेजर के पद पर कार्यरत हैं. प्रेरणा ने साल 2011 में इंडियन आर्मी को ज्वाइन किया और 6 सालों तक खूब मेहनत की और ये पोस्ट हासिल की.