बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं

 


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं 



सीतापुर। आगामी 21 जनवरी से 26 जनवरी तक जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं सप्ताह मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाने एवं जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये आज एक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के दौरान विभागीय सहयोग सुनिश्चित करायें। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्विनी कुमार से कहा कि वह अन्य विभागों, तहसील व ब्लॉक के अधिकारियों से समन्वय कर सप्ताह का आयोजन पूरी भव्यता के साथ कराएं।
कार्यक्रम की रूप रेखा के संबंध में जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि सप्ताह के पहले दिन 21 जनवरी को उद्घाटन समारोह होगा तथा आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया जायेगा। इसी दिन सार्वजनिक स्थलों पर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ संदेश युक्त स्टिकर चिपकाएं जायेंगे। दूसरे दिन 22 जनवरी को प्रभातफेरी, रैली, स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के बीच बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ विषय पर चित्रकला व नारा लेखन प्रतिभागियों का आयोजन होगा। 23 जनवरी को बालिकाओं के जन्म का उत्सव मनाकर माता-पिता को सम्मानित किया जायेगा। बालिकाओं के नाम पर वृक्षारोपड़ किया जायेगा। 24 जनवरी को सर्वश्रेष्ठ बालिकाओं हेतु अनुकूल पंचायत, विद्यालय भवन तथा योजना में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वैच्छिक संगठन, शिक्षा, खेल व सांस्कृतिक क्षेत्र में उपलब्धियां अर्जित करने वाली बालिकाओं का जिला स्तर पर सत्कार किया जायेगा। 25 जनवरी को जागरूकता पैदा करने वाली गतिविधियां तथा 26 जनवरी को बालिकाओं के लिये कैरियर परामर्श एवं भविष्य के अवसर पर टाक शो का आयोजन होगा।