कोरोना: देश में 10 लाख टेस्ट पूरे, विदेशों की तुलना में अब भी हमारी स्थिति बहुत अच्छी

अबतक 10 लाख से ज्यादा टेस्ट
भारत में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए की जा रही आरटी-पीसीआर जांच की संख्या शनिवार को 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई। आईसीएमआर ने बताया कि शनिवार शाम तक 10 लाख 40 हजार जांच की जा चुकी हैं जिनमें से 73,709 जांच शुक्रवार को सुबह नौ बजे के बाद किए गए हैं।

मार्च से लगातार बढ़ा टेस्ट का आंकड़ा
कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए 31 मार्च तक 47,852 नमूनों की जांच की गई थी जबकि 30 अप्रैल तक कुल 9 लाख 02 हजार 654 नमूनों की जांच की जा चुकी थी। एक मई से शनिवार शाम तक कुल 1 लाख 37 हजार 346 जांच की गई है। आरटी-पीसीआर जांच सुविधा अब देशभर में 292 सरकारी और 97 निजी अस्पतालों में उपलब्ध है।Coronavirus Test in India: भारत में अबतक कोरोना वायरस के 10 लाख से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं, जबकि संक्रमितों की संख्या 40263 पहुंच गई है। महत्वपूर्ण यह है कि इतनी बड़ी संख्या में टेस्ट करने के बाद भी विदेशों की तुलना में भारत की स्थिति मजबूत है। स्पेन और अमेरिका में इतने ही टेस्ट के बाद संक्रमण का आंकड़ा लगभग 2 लाख के आसपास था।


नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस के टेस्ट का आंकड़ा अबतक 10 लाख के पार पहुंच चुका है। दुनिया में गिने-चुने देश ऐसे हैं जहां अबतक 10 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं। इतनी बड़ी संख्या में टेस्ट करने के बाद भी संक्रमण के मामले में हम बाकी देशों से बहुत अच्छी स्थिति में हैं। हाल में ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि देश में अबतक 10 लाख से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं और इस समय एक दिन में 74 हजार से अधिक जांच हो रही हैं।


विदेशों की तुलना में भारत में स्थिति सुधरी
विदेशों में कोरोना वायरस के 10 लाख टेस्ट होने के बाद मिले कोरोना संक्रमित रोगियों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत हद तक सही मानी जा रही है। बता दें कि दुनिया के चुनिंदा देश ही अभी तक 10 लाख से ज्यादा टेस्ट करने में सफल रहे हैं।





























देश10 लाख टेस्ट के बाद कंफर्म केस
स्पेन2,00,194
अमेरिका1,64,620
इटली1,52,271
तुर्की1,17,589
जर्मनी39,980


नये मामलों के बढ़ने की दर भी कुछ समय से स्थिर
हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना से संक्रमित रोगियों के ठीक होने की दर में निरंतर सुधार हुआ है जो दिखाता है कि ज्यादा से ज्यादा रोगी इस बीमारी से उबर रहे हैं और बेहतर होकर घर लौट रहे हैं। नये मामलों के बढ़ने की दर भी कुछ समय से स्थिर है। रविवार को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन दिन से वायरस के मामले दोगुने होने की दर 12 दिन है। सात दिन के लिहाज से देखें तो 11.7 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं और 14 दिन के हिसाब से देखें तो 10.4 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं।



पिछले 24 घंटे में देश में 2487 नए मामले
बता दें कि रविवार को देश में कोरोना के 2,487 नए केस सामने आए, वहीं 83 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। एक दिन में संक्रमितों की संख्या में आई इस बड़ी उछाल ने नीति नियंताओं के सामने कई सवाल खड़ा कर दिए। सरकार दावा कर रही है कि देश में कोरोना के मामले बढ़ने की दर कुछ समय से लगभग स्थिर है और रोगियों के ठीक होने की दर सुधर रही है, लेकिन लगातार बढ़ती मरीजों की तादाद ने कई आशंकाओं को बल दिया है।


देश में कोरोना संक्रमण 40 हजार के पार
देश में अबतक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 40,263 हो गई है जिनमें से 10,887 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, 28,070 मरीजों का इलाज चल रहा है। देश में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 1,306 हो गई है।