पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा लाकडाउन के दौरान लाकडाउन का उलंघन करने पर 64 वाहन चालान,सीज-02, 7400/- रुपया समन शुल्क की वसूली

जौनपुर, दिनांक-10.04.2020*


श्री अशोक कुमार,  पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत लाकडाउन का उलंघन करने वालों से सख्ती से निपटने व उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा दिनांक-10.04.2020  को 61 बैरियर/नाका पर 691 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 64 वाहनों का चालान व 7400/- रुपया समन शुल्क वसूला गया ।
जनपद के थानों द्वारा अपने थाना क्षेत्रों में राज्य मार्ग व लिंक मार्गों पर निरन्तर पेट्रोलिंग करते हुए लाउडहेलर के माध्यम से जनता के व्यक्तियों को इस सम्बन्ध में जागरूक करते हुए घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। जनपद के मूल निवासी जो विदेश से आये है उनका सत्यापन कराया जा रहा है तथा उनको सेल्फ आइसोलेशन में रहने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जनपद में 07 रैन बसेरा बनाकर बाहर से आने वाले व्यक्तियों को आइसोलेशन/क्वेरेटाइन मे रखा जा रहा है। आवश्यकता के अनुसार यू0पी0-112 पर भोजन/खाद्यान्न की मांग की सूचना पर पीआरवी/थाना मोबाइल के द्वारा “पुलिस पब्लिक अन्नपूर्ण बैक” के माध्यम से भोजन/खाद्यान्न की आपूर्ति करायी जा रही है।