किसानों,बेरोजगारों एवं वित्तविहीन शिक्षकों की समस्यायों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

 


*👉कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में प्रदेश के किसानों, बेरोजगारों, वित्तविहीन शिक्षकों आदि की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित भेजा गया है। समर्थ किसान पार्टी मुखिया अजय सोनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी ट्विटर अकाउंट पर एक 5 सूत्रीय ज्ञापन भेजा है।


भेजे गए ज्ञापन में प्रदेश के किसानों का बिजली बिल माफ करने, बेरोजगारों को एकमुश्त 5000/ रू बेरोजगारी भत्ता देने, वित्तविहीन प्राथमिक स्तर से माध्यमिक स्तर तक के विद्यालयों के शिक्षकों, सहकर्मियों को समुचित आर्थिक सहायता प्रदान करने, गैर प्रांतों में रोजी रोटी के लिए पलायन कर गए गरीब लोगों को सकुशल घर वापसी कराने एवं किसानों की कृषि उपज को शत प्रतिशत क्रय किए जाने हेतु समुचित सरकारी व्यवस्था कराने की कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई है।


पार्टी मुखिया अजय सोनी ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते पूरे प्रदेश में ठप्प पड़ी आर्थिक व्यवस्था के तहत समाज के सभी वर्गो के कमजोर लोगों तक सरकारी आर्थिक सहायता पहुंचाने की भी उन्होंने सरकार से मांग की