होम डिलीवरी ब्वॉय व  सर्विस  इंजीनियर  को एनेक्सी भवन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दी ट्रेनिंग

 


*होम डिलीवरी का सेवा सुचारू रूप से मिलता रहे   जनता अपने घरों में रहकर होम डिलीवरी का सेवा लेती रहेगी- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट*



गोरखपुर।  एनेक्सी भवन सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर  गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में लॉक डाउन के दौरान होम डिलीवरी बॉय एवं पंखा एसी कूलर सर्विस इंजीनियरों  को दी गई ट्रेनिंग श्री सिंह ने कहा कि सुरक्षा के साथ होम डिलीवरी का सेवा करें सभी डिलीवरी ब्वॉय ग्लब्स मास्क लगाकर ही किसी के घर में होम डिलीवरी हेतु जाएं डिलीवरी करने वाली वस्तु को किसी के हाथ में न सुपुर्द करते हुए टोकरी में वस्तु को दे जिससे आप भी सुरक्षित डिलीवरी लेने वाला भी सुरक्षित डिलीवरी देने वाले व्यक्ति को आरोग्य सेतु ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल कराएं जिससे उस व्यक्ति की जिला प्रशासन वस्तुस्थिति की निगरानी करती रहे लॉक डाउन खत्म होने के बाद ही होम डिलीवरी का लाभ आम जनता आप लोगों से लेती रहें अगर सभी वस्तुएं सभी व्यक्तियों को आसानी से मिलती रहेगी तो घरों से कोई भी व्यक्ति बेवजह निकलना पसंद नहीं करेगा और होम डिलीवरी का सेवा लेता रहेगा।


  ट्रेनिंग के दौरान   सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित  तहसीलदार न्यायीक  सुनीता गुप्ता  नायब तहसीलदार खोराबार  नीलम तिवारी  नायब तहसीलदार  पिपराईच  सुमित सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके शर्मा डॉ सुरेश सिंह सहित एनडीआरएफ की टीमें  मौजूद रही।