ब्योबृद्ध लोकतंत्र सेनानी तथा पूर्व प्रधानाध्यापक सूर्यप्रसाद पांडेय की हृदयगति रुकने से निधन


मिर्जापुर ।सलिल पांडेय। नगर के मानिंद और मुसफ्फगंज मुहल्ले में स्थित आदर्श विद्यालय जूनियर हाई स्कूल के संस्थापक प्रधानाध्यापक सूर्यप्रसाद पांडेय के लिए फरवरी महीने का तीसरा शनिवार क्रूर काल बनकर आया और 15/16 की मध्यरात्रि में वे सोए तो फिर उठ नहीं सके । उनकी हृदयगति फुलस्टाप पोजिशन में हो गई ।
     स्व पांडेय ने 1970 के आसपास निजी विद्यालय की स्थापना की । आपातकाल के दौरान वे गिरफ्तार हुए थे । उन्हें सरकार ने लोकतंत्र सेनानी श्रेणी का दर्जा दिया । अत्यंत सरल एवं हास्यप्रधान व्यक्तित्व के कारण अपने मित्रों एवं परिचितों में ही नहीं बल्कि पूरे नगर में अत्यंत लोकप्रिय रहे ।
   स्व पांडेय मूलतः चील्ह ब्लाक के चेकसारी ग्राम के निवासी थे । शैक्षणिक एवं जागरूकता संबंधित बड़े बड़े सामाजिक कार्यक्रमों में प्रदेश स्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को वे जरूर आमंत्रित करते रहे । वे 68 साल के थे । विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है ।-