पशु तस्करों पर पुलिस ने लगाया गैंगेस्टर


*मवेशी चोरो की सक्रियता से पशुपालको में बना हुआ था खौफ*
पट्टी।
 पट्टी कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक मवेशी तस्करों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है।पुलिस ने यह कार्रवाई हाल ही में पकड़े गए मवेशी तस्करों के विरुद्ध की है।जिन्हें पुलिस ने दबोच कर जेल भेजा था। पट्टी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने कोतवाली क्षेत्र के डेईडीह धौरहरा गांव निवासी राहुल मंगता पुत्र संतराम मंगता को गैंग का सरगना बताते हुए उनके सदस्यों सुंदर मंगता,मुकेश मंगता निवासी खनिक सराय,राजन मंगता निवासी डेईडीह धौरहरा आशीष मंगता,विकास मंगता  समेत कुल 7 लोगों को बीते 10 दिसंबर में डकैती की योजना बनाते समय पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था।पकड़े गए लोगों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। अब इनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए पट्टी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस का मंगता है कि यह लोग एक गिरोह के जरिए इलाके में माय जिओ के असलहे के बल पर चोरी करना तथा जानवरों को लेकर भाग जाने जैसे अपराधों को अंजाम देते हैं। जिससे इलाके में काफी दहशत का माहौल है।लिहाजा कानून व्यवस्था की दृष्टिकोण से इनके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। *