झपट्टा मारकर मोबाइल व चैन लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार

 


*गिरफ्तार किए गए दोनों अंतर्जनपदीय लुटेरों से पुलिस ने 25 एंड्राइड मोबाइल फोन,चोरी की एक डिस्कवर बाइक व नगदी बरामद किया*


*गोरखपुर/गोरखपुर पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार करने में पाई बड़ी सफलता पकड़े गए लुटेरे झपट्टा मारकर मोबाइल व चैन की लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते थे।*
*पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के आदेशानुसार अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान* *चलाया गया था जिस के क्रम में रामगढ़ ताल थाना प्रभारी राणा देवेंद्र प्रताप सिंह उपनिरीक्षक मनीष कुमार यादव और उनकी पूरी टीम अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई थी तभी मुखबीर के जरिए सूचना मिली जिसके आधार पर देवरिया बाईपास तिराहे से दो अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से लूट व चोरी के कुल लगभग 25 एंड्राइड मोबाइल फोन चार सौ रुपये नगद और चोरी की बाइक बरामद किया। बताते चलें कि चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए यह जिस बाइक का इस्तेमाल करते थे वह भी गोरखपुर से चोरी की हुई थी।जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया दोनों लुटेरे आपस में रिश्तेदार हैं और वह योजनाबद्ध तरीके से भीड़भाड़ वाले स्थानों को चिन्हित कर चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे पकड़ा गया एक आरोपी प्रदीप कुमार महतो पुत्र रामसूरत महतो निवासी महाराजपुर नया टोला थाना तेलझारी जिला साहबगंज राज्य झारखंड का रहने वाला है।और दूसरे का नाम कुंदन कुमार महतो पुत्र कुलेश महतो निवासी तीनपहर बाऊपुर थाना राजमहल जिला साहबगंज राज्य झारखंड का निवासी है। पकड़े गए लुटेरों के ऊपर थाना रामगढ़ ताल में 2 मुकदमें और कैंट थाने में एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ ने घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।*