गंगा यात्रा के सफलतापूर्वक संचालन के लिए कंट्रोल रूम शुरू 

लखनऊ 
गंगा यात्रा के सफलतापूर्वक संचालन के लिए कंट्रोल रूम शुरू 


सिंचाई विभाग ने गंगा यात्रा के लिए कंट्रोल रूम नंबर किए जारी 


बेसिक नंबर 0522-2629792 और मोबाइल 8924972885 कंट्रोल रूम नंबर जारी


24 घंटे काम करेगा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग का कंट्रोल रूम 


मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता को कंट्रोल रूम का प्रभार 


सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक दो अधिशासी और 2 सहायक अभियंताओं की ड्यूटी 


द्वितीय पाली में शाम 3 बजे से रात्रि 11 बजे रात तक दो अधिशासी और एक सहायक अभियंता की ड्यूटी 


तृतीय पाली में रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक एक अधिशासी और 2 सहायक अभियंताओं की ड्यूटी