विंध्यकारीडोर को लेकर  बैठक : नगर विधायक ने मांगा बेहतर सुझाव 


मिर्जापुर । विंध्य कारीडोर के लिए मचे शोर में प्रशासन तथा पंडासमाज की झन्नाटेदार बैठक हुई जिसमें नगर विधायक से अपनत्व और नाराजगी का मिलाजुला असर दिखा लेकिन खुद पंडा समाज के होने के नाते नगर विधायक श्री रत्नाकर मिश्र ने कहा कि पहले अपने समाज के साथ वे खड़े होकर उनकी रक्षा के लिए श्रीकृष्ण जैसी भूमिका अदा करेंगे ।


विधायकी है नाशवान पद
---
बैठक में पंडा समाज ने जब विंध्यकारीडोर को विकास नहीं विनाश का स्वरूप कहा तब नगर विधायक को कहना पड़ा कि वे पंडा समाज के हित के लिए विधायकी का तमगा उतार देंगे क्योंकि यह नाशवान पद है । विधायकी आज है लेकिन पंडा वे पहले हैं । वे समाज से अलग होकर नहीं रह सकते । उनके इस कथन पर पंडा वर्ग ने तालियां बजायीं ।


 एक इंच भूमि नहीं देंगे 
---
जब पंडा के पूर्व अध्यक्ष श्री राजन पाठक ने आरोप लगाया कि समाज को गुमराह किया गया है और जब तक लिखित रूप में किसकी कितनी जमीन जा रही है,इसका विवरण नहीं दिया गया तब तक एक इंच भूमि नहीं दी जाएगी । इस एलान पर अन्य सदस्य भी राजन पाठक के सुर में सुर मिलाते देखे गए । 


 बर्बाद करने की योजना बनाई गई है
---
पंडा समाज की ओर से कतिपय पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने गलत प्लानिंग कर विंध्याचल के लोगों को उजाड़ने की प्लानिंग बना डाली है । विंध्यकारीडोर में बहुतों का मकान, दुकान सब भस्म हो जाएगा ।


विकास के लिए और भी विकल्प है 
--
कई सदस्यों ने कहा कि पूरे वर्ष में दोनों नवरात्र के 18 दिन, 12 पूर्णिमा सहित कुल मिलाकर 42 दिन ज्यादा भीड़ होती है । इसके लिए घर-द्वार उजाड़ देना बुद्धिमानी नहीं है । जैसे नवरात्र में भीड़ नियंत्रित होती है, वैसी व्यवस्था नियमित की जाए । इस तरह का सुझाव देने वालों में सर्वश्री शेखर शरण उपाध्याय, इन्द्रप्रसाद मिश्र, अजय द्विवेदी, रवि शास्त्री आदि रहे । 


पंडा समाज छवि सुधारे
--
नगर विधायक श्री मिश्र ने पंडा समाज से आत्म मंथन के लिए कहा । उनका कहना था कि उनसे दूर दूर के लोग शिकायतें करते हैं । विवाद निकास द्वार से दर्शन एवं पैसे को लेकर ज्यादा होता है । उन्होंने स्पष्ट किया कि निकास द्वार से दर्शन अधार्मिक प्रवृत्ति है । इस पर शनिदत्त पाठक ने पुलिस पर पंडा समाज के उत्पीड़न का आरोप लगाया तथा सदस्यों पर विभिन्न धाराओं में पंजीकृत मुकदमा वापस लेने की मांग की।


कितना पैसा आया है ?
---
पंडा समाज के सदस्य और पत्रकार श्री महेंद्र पांडेय बार बार सिटी मजिस्ट्रेट से सवाल करते रहे कि कारीडोर के लिए कितना पैसा आया है ? जहां तक 10 करोड़ की बात है तो वह कारीडोर के लिए नहीं पर्यटन विकास के लिए है । उनके इन सवालों से नगर मजिस्ट्रेट बचते दिखे ।


मेरी भी जमीन जा रही है
-- 
बैठक में जब भूमि लेने में पक्षपात की बात उठी तो नगर विधायक श्री रत्नाकर मिश्र ने स्पष्ट किया कि उनकी भी जमीन तोड़फोड़ में जाएगी । यह आरोप गलत है कि उनकी जमीन नहीं ली जा रही है ।


नए डीएम पर भरोसा ज्यादा दिखा
---
पंडा समाज को नए डीएम श्री सुशील कुमार पटेल पर ज्यादा भरोसा दिखा । कईयों ने पिछले और नए जमाने के अंतर को स्पष्ट भी किया । लोगों का मानना था कि लगता है कि नए डीएम ज्यादा बेहतर विकल्प देंगे ।


वैष्णव देवी की तर्ज पर श्रद्धालुओं के कुछ दूर 'जय माता दी' बोलते पैदल ही चलने की बात भी हुई।  नगर मजिस्ट्रेट श्री एसएल श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासन समग्र हित का काम करेगा । बैठक में पंडा समाज के अन्य सदस्यों में सर्वश्री मणिशंकर मिश्र, मनोहर द्विवेदी, कालीचरण द्विवेदी, शनिदत्त पाठक, हेमंत शुक्ल, वतन शुक्ल आदि भी रहे । बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष श्री पंकज द्विवेदी कर रहे थे ।
-सलिल पाण्डेय, मिर्जापुर ।