फर्जी पासपोर्ट बनवाये जाने वाले रैकेट का भंडफोड़,फिरोज अहमद गिरफ्तार

 


मऊ- फर्जी पासपोर्ट बनवाये जाने वाले रैकेट का भंडफोड़, सरकारी कर्मचारी सहित कुल 10 लोग गिरफ्तार, कब्जे से 09 लैपटाप, 11 मोबाइलफोन, 33 पासपोर्ट आवेदन फार्म, 04 पासपोर्ट आ0फार्म फर्जी मार्कशीट लगा, 50 हजार रुपये व अन्य समान बरामद-* 
  जनपद मऊ द्वारा फर्जी मार्कशीट तैयार कर पासपोर्ट बनवाए जाने वाले रैकेट के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन में थाना कोपागंज की पुलिस द्वारा थाना कोपागंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 396/19 धारा 419,420,467,468,384,120बी भादवि0 व 7/13 भ्रष्टाचार अधिनियम से संबंधित 10 अभियुक्तों को 09 अदद लैपटाप, 01 अदद लैपटाप कूलर, 11 अदद मोबाईल, 33 अदद पासपोर्ट आवेदन फार्म, 04 अदद पासपोर्ट आवेदन फर्जी मार्कशीट लगा हुआ, 06 अदद फर्जी मार्कशीट, 07 अदद निर्वाचन कार्ड, फर्जी मार्कशीट बनाने में प्रयुक्त 03 पैकेट सादा पेपर व 50060 रूप्ये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये अभियुक्त फर्जी मार्कशीट तैयार कर एलआईयू शाखा व थाना मुहम्मदाबाद पर तैनात उर्दू अनुवादक जीमल अहमद व थाना कोपागंज पर तैनात एच जी पीसी संजीव सिंह की मीलीभगत से पासपोर्ट बनवाते थे।
 गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण, बरामद माल-
 *1* . फिरोज अहमद पुत्र अलाउद्दिन निवासी दोस्तपुरा थाना कोपागंज मऊ- 04 अदद लेपटाप, 01 अदद लैपटाप कूलर फैन, 02 अदद मोबाइ्र्रल, 01 अदद फर्जी मार्कशीट, 07 अदद निर्वाचन कार्ड, 07 अदद पासपोर्ट आवेदन फार्म, 2100 रूपया नगद।
 *2* . जफर अकबर पुत्र रजी अस्करी निवासी हुसैनाबाद थाना कोपागंज मऊ- 01 अदद मोबाईल, 10 अदद पासपोर्ट आवेदन फार्म, 1000 रूपया नगद, 02 अदद लैपटाप।
 *3* . नदीम अख्तर पुत्र फुजैल अहमद निवासी अतरारी खैराबाद थाना मुहम्मदाबाद मऊ- 01 अदद मोबाईल, 01 अदद फर्जी मार्कशीट, 04 अदद पासपोर्ट आवेदन फार्म व 02 अदद पासपोर्ट आवेदन फार्म मार्कशीट लगा हुआ, 15000 रूपया नगद।
 *4* . शाहिद परवेज पुत्र स्व्0 सगीर अहमद निवासी अतरारी बारी बाग थाना मुहम्मदाबाद मऊ-01 अदद मोबाईल फोन, 6700 रूपया, 01 अदद फर्जी मार्कशीट, 05 अदद पासपोर्ट आवेदन फार्म।
 *5* . सनी गुप्ता पुत्र शिवप्रसाद गुप्ता निवासी खोजवा थाना भेलूपुर वाराणसी- 01 अद मोबाईल, 5760 रूपया नगद, 01 अदद फर्जी मार्कशीट, 01 लैपटाप।
 *6* . संजय गुप्ता पुत्र नंदकिशोर गुप्ता निवासी डहरकला थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर- 02 अदद मोबाईल फोन, 9000 रूपया नगद,स 01 अदद फर्जी मार्कशीट, फर्जी मार्कशीट बनाने में प्रयुक्त 03 पैकेट सादा पेपर, 01 लेपटाप।
 *7* . संदीप  कुमार पुत्र दयाशकर मौर्या निवासी उत्तरी ककरगन्ता डीएलडबल्यू थाना मंडुआडीह वाराणसी- 02 फर्जी मार्कशीट, 01 लैपटाप, 01 मोबाईल फोन, 9700 रूपया नगद।
 *8* . जमील अहमद उदू अनुवादक थाना मुहम्मदाबाद मऊ।
 *9* . होमगार्ड संजीव कुमार सिंह निवासी धवरियासाथ थाना कोपागंज मऊ।
 *10* . रामनगीना यादव पुत्र पृथ्वी राज यादव निवासी रसूलपुर मोर्चा थाना दोहरीघाट मऊ- 200 रूपया नगद, 09 अदद पासपोर्ट आवेदन फार्म, 01 अदद मोबाईल फोन।
 *गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-* 
विनय सिंह (थानाध्यक्ष थाना कोपागंज), उ0ंनि0 चन्द्रभूषण पाण्डेय, उ0नि0 राजेश कुमार वर्मा, उ0नि0 श्यामजी यादव, मु0आ0 रामअजोर, मु0आ0 विद्याशंकर सिह, आ0 अविनाशधर दूबे, आ0 रविपाल, आ0 अमरनाथ, आ0 विवेक यादव, आ0 सचिन जायसवाल, आ0 धर्मपाल भारती, आ0 धमेन्द्र कुमार (थाना कोपागंज)।