सभी खंड विकास अधिकारी ध्यान दें आप सभी को आदेशित किया गया था कि शासन के पहले से ही आदेश है और लगातार आदेश प्राप्त हो रहे हैं की कायाकल्प के अंतर्गत मार्च 2020 तक सभी विद्यालयों आंगनबाड़ी एएनएम सेंटर पंचायत घरों का कायाकल्प किया जाये। इस संबंध में आपने कार्य योजना बनाकर के जीपीडीपी पर अपलोड की होगी जिन्होंने अपलोड नहीं की उन्होंने लापरवाही की। मेरे द्वारा यह भी कहा गया था की संशोधित योजना बनाकर के अपलोड कर के नियमानुसार कायाकल्प के संबंध में कार्रवाई की जाए। लेकिन अभी तक प्रधान लोगों द्वारा मुझे यह बताया जा रहा है कि कुछ तो पंचायतों में पंचायत सचिवों ने कार्य योजना में संशोधन नहीं किया है। काययोजना आप किसी वक्त भी संशोधित कर सकते हैं ।कृपया इसको देखें और कार्ययोजना में कायाकल्प संबंधित कार्यों को अवश्य डालें ।इन कार्यों को कराएं जिससे गांवों की सूरत बदलेगी। मुख्य विकास अधिकारी इसकी समीक्षा कर ले और सुनिश्चित करेंगे कि गांव पंचायतों की जो योजना है उसमें संबंधित कार्य योजना सम्मिलित हो ।ना हो तो संशोधन के द्वारा सम्मिलित कर लिया जाए।
आंगनबाड़ी एव एएनएम सेंटर्स को कायाकल्प कराए -जिलाधिकारी