आबकारी विभाग की कार्यवाही में 60 लीटर अवैध कच्ची शराब 3000किग्रा महुआ लहन किया नष्ट

 


*04 अभियोग पंजीकृत किया गया*


 *गोरखपुर*। जिलाधिकारी  के निर्देश पर जनपद गोरखपुर में  25 नवम्बर से 07 दिसम्बर तक चलाए जा रहे अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी , कृष्ण कुमार सिंह एंव अरविंद सिंह के संयुक्त नेतृत्व में   जनपद गोरखपुर के सहजनवां एंव खजनी तहसील के विभिन्न ईटभट्ठे पर दबिश कर अवैध शराब बरामद किया गया ।  थाना  सहजनवा अन्तर्गत सीहापार स्थित बृजेश ईट भट्ठा यादव ईट भट्ठा एंव समधिया ईट भट्ठा एंव थाना सिकरीगंज अन्तर्गत घोड़साड़ी ईट भट्ठा एवं मदन सिंह बनेता के विभिन्न सन्दिग्ध स्थलों पर सेक्टर 02, क्षेत्र 05 एंव क्षेत्र 07  के साथ संयुक्त दबिश की गयी । करीब 60  लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, करीब 3000 किग्रा महुआ लहन नष्ट किया गया।06 भट्ठियां तोड़ी गयी
04 अभियोग पंजीकृत किया गया .


*टीम मे शामिल अधिकारी/ कर्मचारी*


*आबकारी निरीक्षक*
राकेश कुमार त्रिपाठी सेक्टर 02, गोरखपुर
अरविंद सिंह क्षेत्र 05, सहजनवा गोरखपुर
कृष्ण कुमार सिंह क्षेत्र 07, खजनी
.
*आबकारी सिपाही*
शिवेन्द्र तिवारी, साकेत राय, शिवसागर, मुरलीधर मिश्रा,
श्यामबिहारी, फैजल शामिल रहे ।