वाराणसी: बीएचयू में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर,मरीज बेहाल


     वाराणसी। बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल में रविवार दोपहर में रेजिडेंटों के साथ मारपीट के बाद अन्य रेजिडेंटों का गुस्सा भड़क गया। सोमवार से वे हड़ताल पर चले गए। इससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी हो रही है।
   सोमवार को अस्पताल में बिहार से आए हुए रामू मौर्या के बेटे को चेस्ट में इंफेक्शन होने की वजह से बीएचयू रेफर कर दिया गया था।
    वह आज सुबह बीएचयू हॉस्पिटल पहुंचे और हड़ताल की बात सुनकर बहुत परेशान हो गए। रामू कह रहे थे कि डॉक्टरों के आपसी विवाद की वजह से हम गरीब लोगों को बहुत दिक्कत उठानी पड़ती है और उनके पास इतना पैसा भी नहीं है कि वह कहीं किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखा सके। सासाराम बिहार के रहने वाले आकाश कुमार किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं।