जौनपुर । थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित जमैथा गांव में विगत 5 वर्ष पूर्व 17 सितम्बर 2014 को ब्लाक प्रमुख राजेश सिंह के हत्या कांड में आज दीवानी न्यायालय के न्यायधीश ने कुल 6 अभियुक्तों में 4 को दोषी करार दिया है और 2 को दोषमुक्त कर दिया है ।
इस हत्याकांड में दीपक यादव पप्पू, आनंद यादव, बृजेश मौर्य, रजनी कान्त उर्फ सिन्टू ,मनोज सिंह, और शेर बहादुर उर्फ शेरई को अभियुक्त बनाया गया था ।
दीपक यादव एवं शेर बहादुर उर्फ शेरई के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिलने के चलते दोनों को केश से बरी कर दिया गया है । वहीं पर आनंद यादव, बृजेश मौर्य, रजनी कान्त उर्फ सिन्टू, मनोज सिंह के खिलाफ हत्या कांड में शामिल होने का साक्ष्य मिलने पर दोषी करार दिया गया है ।
इस चर्चित हत्या कांड में न्यायधीश ने सजा सुनाने की तिथि 5 नवम्बर मुकर्रर की है ।