पराली कूड़ा जलाने वालों पर की जाए कार्यवाही- मुख्य सचिव

   गोरखपुर ।लखनऊ से मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश आर के तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर गोरखपुर एनआईसी सभागार में मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन सीएमओ एस के तिवारी अपर आयुक्त अजय कांत सैनी अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह डूडा अधिकारी तेज कुमार सहित संबंधित अधिकारियों से कहा कि देहात क्षेत्रों में किसान अपने खेतों में  डंठल (पराली)  ना जलाने पाए तथा शहर क्षेत्रों में कूड़ा एक जगह इकट्ठा ना होने पाए कूड़ा निस्तारित होने वाले स्थानों पर ही एकत्रित कर उसे रखवाया जाये किसी भी कूड़ा निष्पादित स्थान पर कूड़े को अगर कोई जलाया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये।