हैदराबाद के पास दो ट्रेनों के बीच सीधी टक्कर, 30 यात्री घायल

 


ये हादसा कचीगुडा रेलवे स्टेशन पर हुआ है. 10 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.


हैदराबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दो ट्रेनों के बीच सीधी टक्कर हो गई है. ये हादसा कचीगुडा रेलवे स्टेशन पर हुआ है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक अब तक 30 यात्री घायल हो गए हैं. इन्हें पास के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 10 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.


ये हादसा उस वक्त हुआ जब एक MMT ट्रेन ने पहले से ही प्लेटफॉर्म पर खड़ी कोंगु एक्सप्रेस को टक्कर मार दी. कहा जा रहा है कि ये हादसा सिग्नल फेल होने की वजह से हुआ. घटना के बाद कई ट्रेनों की समय में फेरबदल किया गया है.