क्या 15 नवम्बर को व्यापारी बन्दी करा सकेंगे ?   

 



जौनपुर । थाना लाईन बाजार स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास सिविल रोड पर  महा लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान पर 31अक्तूबर को सरे साम  9बजे रात्रि को हुईं एक करोड़ रुपए के लूट कांड का खुलासा नहीं हो पाने  से  नाराज जिले के व्यापारी नेता  एवं व्यापार मंडल  ने  आन्दोलन  की धमकी दी है । इस क्रम में 9 नवम्बर को जलूस  ज्ञापन एवं  15 नवम्बर को  बन्दी का एलान किया है ।
 अब यहाँ पर सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या  व्यापारी नेता 15 नवम्बर को बन्दी करा सकेंगे । 15 नवम्बर के पहले अयोध्या मामले में,राम जन्म भूमि पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की संभावना है । ऐसे में क्या ऐसी परिस्थिति रहेंगी कि व्यापारी  दुकानों को बन्द कराके विरोध कर सकेगे ।
एक खबर के मुताबिक कुछ व्यापारी संगठन के  लोग 9 नवम्बर को बन्दी कराने के पक्ष मे थे  लेकिन एक व्यापारी नेता ऐसी चाल चली कि  व्यापार मंडल  अपने मकसद सफल न हो सके । यह तो तय है कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद  परिस्थिति बदल जायेगी और बन्दी की संभावना क्षीण हो सकती ।