यूपी के बाराबंकी असंद्रा थाना क्षेत्र में बीती रात चार मकानों में घुसकर चोर लाखों का माल बटोर ले गए। पीड़ितों ने घटनाओं की सूचना पुलिस को दें कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार थाना असन्द्रा क्षेत्र के ऊंचे का पुरवा मजरे टांडा गांव में बीती रात चोरों ने जमकर धमाचौकड़ी मचाई। एक के बाद एक तीन घरों को अपना निशाना बनाया। गांव के हेमराज शुक्ल के मकान में घुसकर चोर 10 हजार की नगदी व जेवर उठा ले गए।
इसी गांव के दीनानाथ के मकान में घुसकर चोर 50 हजार की नगदी व जेवर बटोर ले गए। इसी रात चोरों ने विनोद कुमार सिद्धनाथ के मकान में घुसकर भी कीमती सामान पर हाथ साफ किया। एक ही रात गांव के कई घरों में हुई चोरी की इन घटनाओं से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना भी किया।
इसी क्रम में थाना क्षेत्र से संबद्ध पुलिस चौकी सिद्धौर के जमलापुर गांव में शिव कला पत्नी स्वर्गीय फकीरे के दो लड़के संतराम व तिलक राम हैं दोनों दूसरे प्रांत पंजाब में मजदूरी करते हैं।दो दिन पहले शिवकला की तबियत खराब हो गई।और वह अपने मायके चली गती थी
।उसी बीच मकान का ताला तोड़कर चोर हजारों का सामान उठा ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक असंद्रा अक्षय कुमार का कहना है कि जांच की जा रही है घटनाओं का जल्द ही खुलासा होगा।