यूपी में आठ जिलों के 217 थानों का इंटरनेट कनेक्शन कटा,तीन दिन के हंगामे के बाद जुड़े कनेक्शन


    लखनऊ। प्रदेश के आठ जिलों के थानों और पुलिस कार्यालयों का इंटरनेट कनेक्शन नान पेमेंट में कट गया। हंगामा मचा तो आनन फानन में बकाया बिल का भुगतान किया गया और तीन दिन बाद भुगतान क्लीयर हुआ, जिसके बाद कटे हुए इंटरनेटर कनेक्शन जोड़े जा सके।
    एडीजी तकनीकी सेवा असीम अरुण ने बताया कि सीसीटीएनएस परियोजना के तहत प्रदेश भर में पुलिस थाने और अन्य पुलिस के कार्यालयों में लगभग 2400 इंटरनेट कनेक्शन है जिसका भुगतान हर तीन महीने पर होता है।
     कई बार कनेक्टिविटी फेल रहने केबाद भी बीएसएनएल द्वारा उसका बिल भेज दिया जाता है। पत्राचार के बाद बिल को संशोधित होता है और फिर उसका ट्रेजरी के माध्यम से भुगतान कर दिया जाता है।