जौनपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी शख्स ने पत्नी को पिता के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद तीन तलाक दे दिया।
तलाक के बाद पत्नी और उसके पिता ने मिलकर पिटाई कर दी।
पति ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पति का कहना है कि तीन तलाक कानून पास होने के बाद भी पत्नी को उसने मजबूरी में तलाक दिया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक खाड़ी देश में रहकर नौकरी करता था।
इधर, कुछ दिन पहले वह घर लौटा तो पता चला कि उसकी पत्नी का उसके पिता के साथ अवैध संबंध हैं। पति का आरोप है कि वह एक दिन वाराणसी से लौटकर घर पहुंचा तो पत्नी को पिता के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया।
पिता के साथ पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखकर दिया तीन तलाक,दोनों ने मिलकर पति को पीटा