न्याय के मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना।

*प्रतापगढ़*

*ग्रिल काटकर जिला जज कार्यालय के सर्वर रूम से मॉनिटर ले उड़े चोर।*
 परिसर में सीसीटीवी, चौकीदार और पीएसी का रहता है पहरा।
 व्यापक सुरक्षा के बावजूद बेखौफ चोरों ने वारदात को दिया अंजाम। 
सूचना मिलते ही जिला जज और सीजेएम पहुचे मौके पर। 
 पुलिस प्रशासन में मचा हड़कम्प।
 एएसपी पूर्वी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर जांच में जुटे।
 फॉरेंसिक टीम ने लिए नमूने, पलास भी हुआ बरामद। 
प्रयागराज से मंगाया जा रहा है डॉग स्क्वायड।
 नगर कोतवाली के पॉस इलाके में है जिला जज का कार्यालय।