कल्याण सिंह का इशारा:अंत में केंद्र सरकार को ही करना होगा राम मंदिर पर फैसला


     लखनऊ। दिग्गज बीजेपी नेता और राजस्थान के पूर्व गवर्नर कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का मानना है कि राम मंदिर मामले (Ram Temple Issue) में आखिरकार केंद्र सरकार को ही निर्णय लेना पड़ेगा।
    उन्होंने कहा है कि राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट तथ्यों के आधार पर ही निर्णय सुनाएगा।
    मुझे उस पर कुछ भी नहीं कहना है, लेकिन मेरा मानना है कि आखिरकार गेंद केंद्र सरकार के पाले में ही जाकर गिरेगी।
*'बाबरी विध्वंस की घटना साजिश नहीं'*
   बीते मंगलवार को कल्याण सिंह (Kalyan Singh) ने कहा था कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या (Ayodhya) में बाबरी मस्जिद विध्वंस (Babri Mosque Demolition) के पीछे कोई साजिश नहीं थी।
 उन्होंने कहा कि उस दिन जो कुछ भी हुआ वह अप्रत्याशित और अभूतपूर्व घटना थी। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कल्याण सिंह ने कहा था कि दिसंबर 1992 की घटना सदियों से दबी हुई करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं के विस्फोट का नतीजा थी।