मोहर्रम के महीने में जहाँ हर घर मे हर शहर हर गली कूचे में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में अज़ादारी का एहतिमाम होता है । और इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत पर पुरसा देने का सिलसिला रहता है , साथ ही इमाम के नाम पर गरीबो की मदद नज़र नियाज़ का एहतिमाम होता है । वही इमाम की याद में बीमारों की मदद के लिए खून का देना भी इमाम की मुहब्बत में अहम कारनामा है ।
इसीलिए हुसैनी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन की तरफ से जामिया इमाम जाफर सादिक सदर इमामबाड़ा पर 5 मोहर्रम को ब्लड डोनेशन का प्रोग्राम रखा जा रहा है । लेहाज़ा सभी इंसानियत पसन्द लोगो से अपील है कि कैम्प में आकर ब्लड डोनेशन करे ।