एडीए में अवर अभियंताओं के कार्य क्षेत्रों में किया गया फेरबदल

 


विकास प्राधिकरण में अवर अभियंताओं के क्षेत्रों में फेरबदल किया गया है।एडीए वीसी  ज्ञानेश्वर त्रिपाठी द्वारा अवर अभियंताओं के क्षेत्रों व कार्य में फेरबदल किया है।सचिव डीएस भदौरिया ने बताया कि कार्यों का आवंटन अवर अभियंता को तत्काल प्रभाव से किया गया है। मनोज शर्मा,अवर अभियंता- हरदुआगंज,जवां,क्वार्सी थाना क्षेत्र,गंगेश कुमार सिंह व नवीन शर्मा-सिविल लाइंस,कोतवाली, गभाना व क्वार्सी थाना क्षेत्र,श्याम मोहन शुक्ला-बन्नादेवी,खैर,लोधा, मनोज कुमार द्विवेदी-नियोजन संबंधित कार्य व अन्य कार्य,सत्य प्रकाश कुशवाहा-देहली गेट, सासनी गेट,इगलास,पीयूष कुमार त्यागी-अकराबाद,गांधी पार्क, मडराक,डीके शर्मा-वृक्षारोपण कार्य व अन्य कार्य,आरके गुप्ता- टीपी नगर व अन्य कार्य,दूधनाथ वर्मा-सहायक जन सूचना अधिकारी व अन्य कार्य,आरके गुप्ता,मनोज द्विवेदी,दूधनाथ वर्मा- ऑनलाइन मानचित्रों का निस्तारण कार्य,डीएम चंद्रभूषण सिंह पर अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का चार्ज भी आ गया है।एडीए वीसी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी बिहार में होने वाले उपचुनाव के प्रेक्षक बनकर गए हैं।