वाराणसी में होगा यूपी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन,देशी-विदेशी कलाकार होंगे शामिल


    वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अगले साल 28 फरवरी से एक मार्च तक यूपी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। 
  पर्यटन और विकास को प्रोत्साहित करने के लिए होने वाले इस आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
    फेस्टिवल के सीएमडी कृष्णा मिश्रा ने बताया कि फेस्टिवल का ऑनलाइन प्रोमो लांच हो गया है। 
  यह समारोह बैंगलौर के स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया।
    इसे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महामंत्री भैयाजी जोशी ने रिमोट के माध्यम से ऑन एयर किया। कृष्णा मिश्रा के अनुसार यूपी में इस तरह का पहली बार आयोजन होगा। इसमें देशी-विदेशी फिल्मों के निर्माता-निर्देशक और कलाकार हिस्सा लेंगे।