प्रतापगढ़।26 अगस्त दिन सोमवार को जिला अस्पताल से दवा दिलवा कर घर जा रही आशा बहू के साथ पड़ोसी गांव के तीन युवकों ने छेड़छाड़ की हल्ला गुहार होने पर आरोपी मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी पीड़िता ने हंड्रेड डायल को दी और कंधई पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। आशा बहू के साथ हुई इस घटना को लेकर आज आशा बहुओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम परिसर में बैठक करके पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताई। आशा संघ की अध्यक्ष सुमन मिश्रा ने कंधई पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को 3 दिन बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार नहीं की और ना ही मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो पूरे जिले की आशा बहुएं पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी के यहां धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएंगी घटना के दिन आशा बहू के साथ गांव की 2 मरीज साथ में थी तथा आशा बहू की एक बेटी भी साथ में दवा लेने गई थी उसके साथ भी आरोपियों ने हाथ पकड़ कर घसीटने की कोशिश की थी। आशा बहू के साथ हुए इस घटना को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक लोकेश श्रीवास्तव व अधीक्षक डॉ विकास दीप पटेल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित जिला प्रशासन को पत्र लिखकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।।