महाराष्ट्र के धुले में बस और कंटेनर की टक्कर में 15 की मौत, कई घायलों की हालत गंभीर

 


महाराष्ट्र के धुले जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. रविवार रात बस और कंटेनर की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग जख्मी हो गए हैं. इनमें से 8 घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. यह हादसा शहादा-औरंगाबाद रोड पर धुले जिले के दोंडाईचा गांव के पास हुआ.


इस हादसे के बाद कई यात्री बस की केबिन में फंस गए. बताया जा रहा है कि बस औरंगाबाद की ओर जा रही थी, जिसमें 45 यात्री सवार थे. घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.


इससे पहले पिछले महीने महाराष्ट्र के पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई थी. काशिल गांव के पास हुए इस सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी. यह हादसा उस समय हुआ था, जब ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया था और कार पेड़ से टकरा गई थी.