अनुच्छेद 370 पर उलेमा बोर्ड पीएम ✊ मोदी के साथ

 


कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुस्लिम संगठनों का भी साथ मिलने लगा है। ऑल इण्डिया उलेमा बोर्ड ने पीएम मोदी के इस कदम को ऐतिहासिक करार दिया है। खासकर ऐसे समय में जब कश्मीर मुद्दे को लेकर विपक्षी दल बंटे हुए हैं और केंद्र सरकार के इस कदम की आलोचना करने से परहेज नहीं कर रहे हैं।


ऑल इण्डिया उलेमा बोर्ड ने बयान देते हुए कहा है कf पकिस्तान और चीन की फितरत एक समान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर को लेकर जो कदम उठाया वो देशहित में है। उलेमा बोर्ड के उपाध्यक्ष नूर उल्लाह युसूफ जई ने एक कार्यक्रम के दौरान मंच से अपने संबोधन में कहा कि यदि उन्हें (मुस्लिमों को ) 3 दिन का वक्त दे दिया जाए तो पाक अधिकृत कश्मीर को भी अपने हिस्से में जोड़ लिया जाएगा।


पाक अधिकृत कश्मीर पर कब्जा करते हुए उसे भारत में जोड़ने का काम मुस्लिम समाज के लोगों के स्तर से ही किया जाएगा। मुस्लिम संगठन उलेमा बोर्ड ने ये बयान उस वक्त दिया है जब विपक्षी दल कश्मीर को लेकर लगातार पीएम मोदी पर हमला करने में जुटे हैं।