वाराणसी। इन दिनों काशी को विस्तार देन की तैयारी तेज चल रही है। इसमें सबसे अधिक ध्यान रिंग रोड के किनारे वाले इलाकों के विकास और विस्तार पर दिया जा रहा है।
जल्द ही विकास प्राधिकरण की सीमा में 119 गांव और शामिल होंगे। इसके लिए सर्वे पूरा करके वीडीए ने शासन को भेज दिया है।
शासन की अनुमति मिलते ही विस्तार पर मुहर लग जाएगी। इससे वीडीए के जोन और वार्ड बढ़ जाएंगे।
इस विस्तार में रिंग रोड के पहले फेज में संदहा से राजातालाब तक विस्तार का कार्य किया जा चुका है और इनके बीच के अधिकतर गांव पहले से ही वीडीए की सीमा में हैं। अब दूसरे फेज का विस्तार किया जा रहा है।
तेजी पर है काशी का विस्तारीकरण,जल्द ही वीडीए में शामिल होंगे 119 और गांव