सनसनीखेज स्वर्ण व्यवसायी संतोष यादव का हत्या / लूट काण्ड का खुलासा व एक आरोपी गिरफ्तार

 


मीरजापुर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार पांडेय द्वारा बुधवार दोपहर दो बजे पत्रकारों के समक्ष लूट एवं हत्या का खुलासा किया उन्होंने बताया कि गत माह छः जून को सायं करीब 19.40 बजे अपने आभूषण की दुकान बन्द कर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी संतोष यादव के साथ हुई लुटपाट व हत्या काण्ड का अनावरण कर आरोपी प्रशान्त सिंह की गिरफ्तारी कर घटना मे प्रयुक्त .9 एम एम पिस्टल/ कारतूस व लूट के रुपये बरामद कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि गत 6 जून को सायं अपनी दुकान बन्द कर बैग सहित अपने घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी संतोष यादव की एक मोटर साईकिल सवार तीन बदमाशों द्वारा अपनी मोटर साईकिल से धक्का मारकर गिराकर संतोष यादव का बैग छीन लिया गया तथा चिल्लाने भागने पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दिये थे, इस नृशंस हत्या से आम जनमानस में दुःख की लहर फैल गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में व्यवस्थापित अपराध शाखा की स्वाट/सर्विलांस व थाना चील्ह पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया और हत्या के इस जघन्य अपराध के अनावरण हेतु विशिष्ट निर्देश दिये गये। इस संयुक्त टीम द्वारा अथक परिश्रम करते हुये फलप्रद अभिसूचनाओं का संकलन किया गया और अज्ञात बदमाशों का अनावरण करते हुये उनमें से एक बदमाश प्रशान्त सिंह पुत्र सुरेश उर्फ जज्जे सिंह निवासी सेमरा थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर आला कत्ल .9 एम एम पिस्टल मय 05 अदद जिन्दा कारतूस तथा लूटे गये रुपये में से बचे 10290/ रुपये बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी थाना चील्ह में पंजीकृत मु0अ0स0-73/19 धारा 394,302,411भा0द0वि0 व मु0अ0स0-84/19 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के सम्बन्ध में की गयी। *गिरफ्तार हुए मे - प्रशान्त सिंह पुत्र सुरेश उर्फ जज्जे सिंह निवासी सेमरा थाना चील्ह आपराधिक इतिहास गिरफ्तार -*हुए आरोपियों के 1 मु0अ0स0-1284/17 धारा 147,148,149,302,419,420,467,468,471भा0द0वि0 थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
2-मु0अ0स0-153/18 धारा 3(1)उ0प्र0 गैगेस्टर अधिनियम थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
*वांछित अभियुक्त का विवरण-*
1-सौरभ सिंह पुत्र ओमप्रकाश उर्फ बच्चा सिंह निवासी पट्टी जमालापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
*आपराधिक इतिहास आरोपियों के 1-मु0अ0स0-1106/09 धारा147,452,427,323,504,506 भा0द0वि0 व 3(1) 10एससी एसटी एक्ट थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
2-मु0अ0स0-927/10 धारा 307 भा0द0वि0 3(2)5 एससी एसटी एक्ट थाना रामपुर जनपद जौनपुर।3-मु0अ0स0-956/17 धारा354ए,147,148,323,504,506 भा0द0वि0 थाना रामपुर जनपद जौनपुर। 4 मु0अ0स0-1284/17 धारा 147,148,149,302,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
5-मु0अ0स0-108/18 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर अधिनियम थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
*2- सूरज सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी कुरौठी नदिनी थाना विन्ध्यांचल शामिल हैं विवरण बरामदगीः-*1- घटना मे प्रयुक्त एक अदद पिस्टल .9 एम एम बोर मय 05 अदद जिन्दा कारतूस।2- लूटे गये रुपये में से बचे 10290/ रुपये बरामद।
*गिरफ्तारी समय व स्थान बुधवार को - समय 00 :30 बजे नटवां तिराहा थाना को0 कटरा
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में 1-उ0नि0 रामस्वरुप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम, 2-उ0नि0 धनंजय पाण्डेय थानाध्यक्ष चील्ह 3-उ0नि0 अश्वनी त्रिपाठी प्रभारी सर्विलांस सेल 4-हे0का0 नरेन्द्र बहादुर सिंह, स्वाट टीम 5-का0 बृजेश सिंह, स्वाट टीम 6-का0 वीरेन्द्र सरोज, स्वाट टीम 7-का0 राज सिंह राणा, स्वाट टीम 8-का0 रविसेन सिंह, स्वाट टीम 9-का0 भूपेन्द्र सिंह, स्वाट टीम 10-का0 संदीप राय, स्वाट टीम 11-का0 धर्मवीर यादव, स्वाट टीम 12-का0 नितिन सिंह, सर्विलांस टीम 13-का0 अजय यादव, सर्विलांस टीम 14-का0 राजेश यादव, 15-का0 सर्वेश यादव, का योगदान रहा