प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन पर रुट डाइवर्जन


*मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार का दिनांकः 06.07.2019 को जनपद वाराणसी आगमन/भ्रमण* के दौरान नगर क्षेत्र में अत्यधिक यातायात का दबाव होने के कारण आम जनमानस की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए *रोक/डायवर्जन* किये जाने का निर्णय लेते हुए *आमजनमानस* से अपेक्षा की जाती है कि आवश्यक होने पर घर से आवागमन हेतु निकलने पर निर्धारित बैकल्पिक मार्ग का ही प्रयोग करें तथा यातायात व्यवस्था हेतु निर्धारित रोक/डायवर्जन का पालन करें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो सके। मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के उक्त कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए निम्नानुसार रोक/डायवर्जन किये जाने का निर्णय लिया गया हैः-
*1.मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के बाबतपुर एयरपोर्ट से ग्राम धनेसरी वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान डायवर्जन/रोकः-*
1.हरहुआ पंचकोशी तिराहा से पंचकोशी चैराहा रिंग रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को हरहुआ वाजिदपुर तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को भेजा जायेगा।
2.पंचकोशी चैराहा रिंग रोड की तरफ से कोई भी वाहन पंचकोशी रोड हरहुआ की तरफ नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को वाजिदपुर की तरफ मोड़ते हुए गन्तव्य की तरफ भेजा जायेगा।
3.शगुनहां तिराहा से कोई भी वाहन न तो बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ और न ही शहर की तरफ आने दिया जायेगा।
4.बाबतपुर पुलिस चैकी चैराहा से शहर की तरफ कोई वाहन नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को बड़ागांव थाने की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
5.हरहुआ फ्लाईओवर के उपर से कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा।
6.व्यास मोड़/भेलखा मोड़ तिराहा से कोई भी वाहन हरहुआ की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
7.तरना पुल के नीचे से कोई भी वाहन बाबतपुर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
*2. मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के ग्राम धनेसरा कार्यक्रम स्थल से टी0एफ0सी0 बड़ालालपुर केन्द्र जाने के दौरान डायवर्जन/रोकः-*
1.शगुनहां तिराहा से कोई भी वाहन न तो बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ और न ही शहर की तरफ आने दिया जायेगा।
2.बाबतपुर पुलिस चैकी चैराहा से शहर की तरफ कोई वाहन नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को बड़ागांव थाने की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
3.हरहुआ फ्लाईओवर के उपर से कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा।
4.व्यास मोड़/भेलखा मोड़ तिराहा से कोई भी वाहन हरहुआ की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
5.तरना पुल के नीचे से कोई भी वाहन बाबतपुर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
6.तरना फ्लाईओवर से कोई वाहन बाबतपुर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
7.गिलट बाजार चैकी से कोई भी वाहन बाबतपुर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
8.हरहुआ तिराहा वाजिदपुर से कोई भी वाहन रिंग रोड की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को तरना की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
9.रिंग रोड स्थित बनवारी पुल सहायता केन्द्र आजमगढ़ रोड अण्डर पास-वे से ऐढ़े गांव की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा।
10.जीवनदीप स्कूल चांॅदमारी से टी0एफ0सी0 की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा।
11.चाॅंदमारी चैकी के आगे रिंग रोड के नीचे अण्डर पास-वे से किसी भी वाहन को रिंग रोड पर नहीं जाने दिया जायेगा।
12.ईसाइ के घर चाॅंदमारी से कोई भी वाहन रिंग रोड/चाॅंदमारी चैकी की तरफ नहीं आने दिया जायेगा।
13.लमही पार्किंग स्थल की तरफ से टी0एफ0सी0 बड़ालालपुर की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा, बल्कि इन वाहनों को दाहिने मोड़कर रिंग रोड होकर अपने गन्तव्य की तरफ भेजा जायेगा।
*3- मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के पुलिस लाइन हैलीपैड से मान मंदिर जाने एवं मान मंदिर से पुलिस लाइन हैलीपैड तक आने के दौरान डायवर्जन/रोकः-*
1.आशापुर से रोडवेज/प्राइवेट बसों को ओवरब्रीज होकर पुलिस लाइन की तरफ नहीं आने नहीं दिया जायेगा, बल्कि इन बसों को आशापुर से चन्द्रा चैराहा, कज्जाकपुरा, गोलगड्डा, लकड़मण्डी होकर ओवरब्रीज के उपर से कैण्ट तक आवागमन अनुमन्य होगा।
2.काली माता मंदिर से कोई वाहन फ्लाईओवर पाण्डेयपुर के उपर से पुलिस लाइन चैराहे की तरफ नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को पाण्डेयपुर ओवरब्रीज के नीचे से पाण्डेयपुर की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
3.पाण्डेयपुर से हुकुलगंज की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को पाण्डेयपुर, हिमांशु हास्पिटल से पागलखाना रोड होकर गन्तव्य की तरफ भेजा जायेगा।
4.शुभम हास्पिटल तिराहा से कोई वाहन पुलिस लाइन चैराहे की तरफ नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को पाण्डेयपुर की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
5.अम्बेडकर चैराहा से कोई भी वाहन गोलघर कचहरी की तरफ नहीं छोड़ा जायेगा, इन वाहनों को जे0पी0 मेहता की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
6.एल0टी0 कालेज तिराहा से कोई वाहन पुलिस लाइन चैराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को गोलघर कचहरी की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
7.गोलघर कचहरी से पुलिस लाइन चैराहा की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को राजश्री स्वीट हाउस रोड से गन्तव्य को भेजा जायेगा।
8.पुलिस लाइन चैराहा से मकबूल आलम रोड की तरफ कोई भी वाहन जाने नहीं दिया जायेगा।
9.ताड़ीखाना तिराहा से कोई वाहन चैकाघाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
10.चैकाघाट चैराहा से कोई वाहन ताड़ीखाना/तेलियाबाग की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
11.लकड़मण्डी तिराहा से कोई भी वाहन चैकाघाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को चैकाघाट ओवरब्रीज से कैण्ट की तरफ से गन्तव्य को भेजा जायेगा।
12.मरीमाई तिराहा से कोई वाहन तेलियाबाग की तरफ नही जाने दिया जायेगा।
13.तेलियाबाग तिराहा से कोई वाहन लहुराबीर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
14.लहुराबीर चैराहा से कोई वाहन तेलियाबाग की तरफ नहीं आने दिया जायेगा।
15.लहुराबीर चैराहा से कोई वाहन कबीरचैरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
16.पिपलानी कटरा से कोई भी वाहन लहुराबीर/कबीरचैरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को पियरी, बेनियाबाग की तरफ से डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
17.मैदागिन चैराहा से कोई भी वाहन कबीरचैरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को विशेश्वरगंज से डायवर्ट कर गोलगड्डा की तरफ से निकाला जायेगा।
18.मैदागिन चैराहा से कोई भी वाहन चैक की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
19.गोदौलिया चैराहा से कोई वाहन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
20.रामापुरा चैराहा से गोदौलिया की तरफ जाने वाले वाहनों को लक्सा/रेवड़ीतालाब की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
21.विशेश्वरगंज से कोई वाहन बाबा काल भैरव की तरफ नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को प्रहलादघाट की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
22.सोनारपुरा तिराहा से कोई वाहन गोदौलिया चैराहे की तरफ नहीं आयेगा। इन वाहनों को अस्सी/भेलूपुर थाना की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
23.रामापुरा चैराहे से किसी भी प्रकार का वाहन गोदौलिया चैराहे की तरफ नहीं आयेगा, बल्कि इन वाहनों को रेवड़ी तालाब/भेलूपुर थाना डायवर्ट कर गन्तव्य की तरफ भेजा जायेगा।
24.मैदागिन चैराहे से किसी भी प्रकार का वाहन गोदौलिया चैराहे की तरफ नहीं आने दिया जायेगा, बल्कि इन वाहनों को कबीरचैरा/पिपलानी कटरा की तरफ डायवर्ट कर गन्तव्य की तरफ भेजा जायेगा।
25.गोदौलिया चैराहा से किसी भी प्रकार का वाहन मैदागिन चैराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, बल्कि इन वाहनों को रामापुरा चैराहा/सोनारपुरा तिराहा की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
26. गोदौलिया चैराहे से किसी भी प्रकार का वाहन दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं आने दिया जायेगा।
*नोटः-*
*1ः- मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के आवागमन से 10 मिनट पूर्व निर्धारित मार्ग के दोनों लेन पर समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण-रूपेण प्रतिबन्धित रहेगा।*
*2ः-मरीजों के वाहन एवं शव वाहन उपरोक्त समस्त प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे।*
*3ः- समस्त प्रकार के वाहन पास दिनांक 06.07.2019 को निरस्त रहेंगे।*


*(श्रवण कुमार सिंह)*
पुलिस अधीक्षक यातायात,
वाराणसी।