वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल
देशव्यापी सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ।
↪महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा काशी के जीवन मे ऐसा पल जुड़ रहा है ,जिसमे कोई पीएम सदस्यता अभियान शुरू कर रहा हो।उनका जीवन संगठन के लिए लगा है।36 लाख यूपी में कई जगह 50 लाख का लक्ष्य रखा है।सदस्यता हमारा मूल आधार है।
↪योगी ने कहा पीएम ने 130 करोड़ जनता का सम्मान बढ़ाया है।काशी को वैश्विक मंच पर ले जाकर गौरव दिया है।गौरव की बात है सौभाग्य यूपी और काशी को प्राप्त हुआ है।बीजेपी का हर कार्यकर्ता गौरव प्राप्त करता है कि हम दुनियां की बड़ी पार्टी है।
*↪योगी --* 303 सीट प्राप्त होना और सहयोगी के साथ 350 पर करना ।चुनाव में सदस्यता अभियान ही आगे रहा है।पीएम ने खुद सभी को प्रेरित किया था।न।नामुमकिन को मुमकिन बना दिया अपने नेतृत्व से,दुनियां के सबसे बड़े दल हम है।हम विश्व के सबसे बड़े दल के रूप में उभरे है।