पशु तस्करों का पुलिस की पीवीआर वैन पर हमला,तीन पुलिसकर्मी हुए घायल, वाहन हुआ क्षतिग्रस्त

/किशुनगंज/कंधई।प्रतापगढ़


पशु तस्कर मनबढ़ होते जा रहे हैं। पशु चोरी की घटना से ग्रामीण जहां रतजगा करने को मजबूर हैं वहीं हौसला बुलंद पशु तस्करों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। पीआरबी वैन क्षतिग्रस्त हो गई और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पशु तस्कर असलहा लहराते हुए भागने में सफल रहे।


कंधई थाना क्षेत्र के जगदीशगढ़ निवासी रफीक के घर सोमवार रात पहुंचे पिकअप सवार पशु तस्कर दरवाजे पर बंधा मवेशी खूंटे से खोल वाहन पर लाद कर फरार हो गए। इसी रात तस्कर सोनाही में सड़क के किनारे बंधा लालजी मोदनवाल का मवेशी खूंटे से खोलकर वाहन पर लादने लगे। इस दौरान परिवार के एक सदस्य की नींद खुल गई और वह शोर मचाने लगा। इससे पशु तस्कर वाहन पर लदा मवेशी लेकर भागने लगे। शोर सुनकर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर तस्करों का पीछा किया। कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर यूपी-100 पुलिस के कांस्टेबल विनोद सिंह, दिलीप कुमार व श्याम नारायण पांडेय ने पशु तस्करों की पिकअप डाला को घेराबंदी कर रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इससे पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया और तीनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस टीम कुछ कर पाती इससे पहले तस्कर असलहा लहराते हुए फरार हो गये। इससे पूर्व भी कंधई इलाके के कई स्थानों पर पशु तस्कर फायरिंग व पथराव कर पशु चोरी कर चुके हैं। कंधई एसओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मवेशी चोरी की सूचना पर पहुंची पीआरबी वैन पर तस्करों ने ईंट-पत्थर से हमला किया था। तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।