जौनपुर: त्रृण के लिए आवेदन धारक का साक्षात्कार 30 जुलाई को

जौनपुर: त्रृण के लिए आवेदन धारक का साक्षात्कार 30 जुलाई को
जौनपुर/मुख्यालय 


उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र एच पी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम रोजगार योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 में जिन अभ्यर्थियों ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, खादी ग्रामोद्योग आयोग वाराणसी एवं जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र जौनपुर में ऋण आवेदन पत्र आंनलाइन जमा किया है, जिसका साक्षात्कार 30 जुलाई 2019 को प्रातः 10.00 से अपरान्ह 1.00 बजे तक प्रथम पाली एवं अपरान्ह 01.00 बजे से सायं तक कार्यालय उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र जौनपुर में आयोजित किया गया है। समस्त अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाता है कि उक्त साक्षात्कार में समस्त मूल अभिलेखों के साथ उपस्थित हो।