बक्शा(जौनपुर) में पत्नी ने ही किया था मजदूर की हत्या

बक्शा में पत्नी ने ही किया था मजदूर की हत्या


जौनपुर। जिले के बक्सा थानान्र्तगत बाला जी ईंट भठ्ठे पर हुई मजदूर की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मृतक की पत्नी ने ही हत्या को अंजाम दिया था। हत्या में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी बरामद किया गया है।
    पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि ईंट भठ्ठा पर छोटेलाल पुत्र भुवाली निवासी रेवताकला थाना मनिका जिला लातेहर झारखण्ड की हत्या करने वाली अभियुक्ता पत्नी को गिरफ्तार किया गया है।
  उन्होने बताया कि  विवेचना से प्रकाश मे आयी पत्नी पार्वती पत्नी स्व0 छोटेलाल निवासी रेवताकला थाना मनिका जिला लातेहर झारखण्ड को थानाध्यक्ष बक्सा अरविन्द कुमार यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर  ईंट भठ्ठा कौली पर बने लेबर आवास मृतक के घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त एक रक्त रंजित कुल्हाडी को बरामद किया गया। पूछताछ पर अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मेरे पति चारित्रिक संदेह को लेकर हमेशा मारने पीटने रहते थे। जिससे तंग आकर मैने सोते समय उनकी  कुल्हाडी से मारकर हत्या कर दी।